हाइलाइट्स
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार
टीम इंडिया का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूटा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री मारी थी, उसकी चौतरफा वाहवाही हो रही है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम भारतीय क्रिकेट के मुरीद हो गए हैं. बेशक टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया हार मिली हो बावूजद इसके अकरम ने भारतीय क्रिकेट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट अच्छी स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 6 विकेट की जीत के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया.
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, ‘जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं. भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ. आप उनके ढांचे, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है. उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है.’
चहल से लेकर भुवी तक… 5 खिलाड़ी जिन्हें AUS के खिलाफ T20 सीरीज से किया गया दरकिनार, साबित हो सकते थे गेम चेंजर
संजू सैमसन को BCCI ने फिर किया इग्नोर, घरेलू सीरीज के लायक भी नहीं समझा, AUS के खिलाफ सीरीज के लिए 2 विकेटकीपर टीम में शामिल
भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी
अकरम ने कहा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते वह जानते हैं कि नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक रूप से कितने मजबूत होते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब हम 1999 विश्व कप फाइनल में उनके साथ खेले थे तब मैं कप्तान था. हमने उन्हें लीग चरण में हराया था लेकिन फाइनल में वे अहमदाबाद में कल की तरह एक अलग टीम थे.’ भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. बड़े मैच का प्रैशर भारतीय खिलाड़ी झेल नहीं पाए और आसानी से फाइनल गंवा बैठे.
लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया था. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे. सभी खिलाड़ी फाइनल से पहले बेहतरीन लय में थे. विराट कोहली ने 11 मैचों में सर्वाधिक 765 रन बनाए वहीं मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट निकाले. कोहली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में 240 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लैबुशेन के नाबाद अर्धशतक के दम पर छठी बार विश्व कप अपने नाम कर लिया.
.
Tags: India vs Australia, ODI World Cup, Wasim Akram, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 08:31 IST