पाकिस्‍तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी,उमर गुल तेज गेंदबाजी और अजमल स्पिन गेंदबाजी कोच बनाए गएNewsnationmp

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान के बेहतरीन बॉलर रह चुके हैं गुल और अजमल
गुल के टेस्‍ट और वनडे, दोनों में 100 से ज्‍यादा विकेट हैं
बैन के कारण सईद अजमल के करियर का हुआ था अंत

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान के क्रिकेट में बड़े बदलाव का दौर जारी है. बाबर आजम टीम वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रही थी और मुल्‍क में चौतरफा आलोचना के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में टीम की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया था.पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके बाद शान मसूद को टेस्‍ट और शाहीन शाह अफरीदी की टी20 फॉर्मेट की कप्‍तानी सौंपी है.पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद हफीज को टीम डायरेक्‍टर जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को चीफ सिलेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है.

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए पीसीबी ने पाकिस्‍तान की सीनियर टीम के लिए तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच के नामों की घोषणा की है. उमर गुल (Umar Gul) को तेज गेंदबाजी कोच और सईद अजमल (Saeed Ajmal)को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया गया है.

WC में ‘फ्लॉप’ पाकिस्‍तानी प्‍लेयर की चीफ सिलेक्‍टर ने की आलोचना , जानें कारण

39 साल के उमर गुल पाकिस्‍तान के लिए 47 टेस्‍ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेल चुके हैं.पाकिस्‍तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक गुल ने टेस्‍ट में 163, वनडे में 179 और टी20I में 85 विकेट हासिल किए थे.दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी कोच सईद अजमल की बात करें तो संदिग्‍ध एक्‍शन के चलते बैन के कारण उनके क्रिकेट करियर का अंत हुआ था.46 साल के सईद ने पाकिस्‍तान के लिए 35 टेस्‍ट, 113 वनडे और 64 टी20 मैच खेले.टेस्‍ट में 178, वनडे में 184 और टी20 में 85 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

Tags: Pakistan cricket team, Pcb, Saeed Ajmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *